इंटर परीक्षा को ले शहर का प्रवेश मार्ग वन वे, 20 हजार लोगों का अतिरिक्त दबाव

आज से प्रारंभ इंटर की परीक्षा के कारण 20 हजार अतिरिक्त लोग शहर में होंगे जिसमें 16 हजार परीक्षार्थी तो लगभग चार हजार उनके साथ आने वाले अभिभावक होंगे। इतना ही नहीं दूरदराज से परीक्षार्थियों के आने के कारण लगभग 1000 अतिरिक्त वाहन भी शहर में प्रवेश करेंगे। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक प्रबंधन के लिए कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई है जबकि कचहरी रोड व हरहर महादेव चौक रोड जो दोनों शहर का प्रवेश मार्ग हैं इन दिनों दोनों रास्ता वन वे है। इतना ही नहीं केवल काली स्थान रोड की तरफ 2500 छात्रा व लगभग 6200 परीक्षार्थी यानि अभिभावकों को मिलाकर 10 हजार लोगों का दबाव रहेगा। बता दें कि आम दिनों भी यह सड़क सामान्यतः जाम ही रहता है। घर से पहले निकलें ताकि समय से केन्द्र पर पहुंच सकें : अगर आप परीक्षार्थी और समय से अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचना चाहते हैं तो आप समय से पहले शहर में प्रवेश कर जाएं। क्योंकि अगर देर हुई तो आप जाम में फंस सकते हैं। शहर के अंदर परीक्षा के लिए कुल नौ केन्द्र बनाए गए हैं। जहां दोनों पारियों को मिलाकर कुल 16 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें। कचहरी रोड में सीवरेज का काम होने के कारण इन दिनों वन-वे सिस्टम चल रहा है। वहीं कचहरी रोड में जाम का असर मीरा नर्सिंग होम के रास्ते पर भी पड़ता है। जीडी कॉलेज में 3425 छात्रा, एसबीएसएस कॉलेज में 1220 छात्र, श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में 1342 छात्रा, बीपी प्लस टू विद्यालय में 2111 छात्र, एमआरजेडी कॉलेज में 4054 छात्र, ओमर हाई स्कूल में 1039 छात्रा, जेके हाई स्कूल में 825 छात्र, ज्ञान भारती में 665 छात्र, जबकि कॉलेजिएट में 1325 छात्र परीक्षा में शामिल होगें। ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में 36 केन्द्रों पर कुल 39 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि 2021 के फरवरी माह में आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में 42573 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। यानि पिछले दो वर्ष से इंटर में परीक्षार्थी की संख्या लगातार कम हुई है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में एक हजार जबकि वर्ष 2021 की तुलना में चार हजार परीक्षार्थी कम हो गए।
जूता पहन कर केन्द्र पहुंचे तो नंगे पांव देनी होगी परीक्षा
जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर गश्ती दल को प्रतिनियुक्त किया है। वहीं यातायात को लेकर भी अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। लेकिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा शुरू होने से पहले और परीक्षा समाप्ति के बाद जाम की समस्या रहती है। परीक्षा में जुता मौज पहन कर जाने पर पूर्णतः रोक लगाई गई है।
चार केन्द्र होंगे मॉडल
जिले में चार केन्द्रों को मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें ओमर बालिका विद्यालय, श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बखरी और एमजी हाई स्कूल बीहट शामिल है। यह केन्द्र पूर्ण रूप से छात्राओं के लिए बनाया गया है। जबकि यहां केन्द्राधीक्षक से लेकर अन्य स्टाफ भी महिलाएं ही होगी।
जीडी कालेज, एसबीएसएस कालेज, जेके हाईस्कूल बेगूसराय, बीएसएस कालेजिएट स्कूल, प्लस टू ज्ञान भारती स्कूल, बीपी स्कूल, एसके महिला कालेज, ओमर बालिक प्लस टू स्कूल विष्णुपुर, एमआरजेडी कालेज बेगूसराय, जेके हाईस्कूल बेगूसराय, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली, बीएसएस कालेजिएट, अयोध्या ज्ञान भारती हाईस्कूल, केएल हाईस्कूल मटिहानी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुशीलनगर, सीताराम राय उच्च विद्यालय विद्यालय रजौड़ा, बीएसएस इंटर प्लस टू स्कूल हरपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय असुरारी, महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विद्यालय बीहट, आरसीएसएस कालेज बीहट, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भर्रा, वैदेही बल्लभ बालिका उच्च विद्यालय बीहट, आरकेसी प्लस टू विद्यालय फुलवरिया, एसपी आर हाईस्कूल तेघड़ा, ओमर हाईस्कूल तेघड़ा, जेके हाईस्कूल बरौनी फ्लैग, जयमंगला हाईस्कूल मंझौल गर्ल्स हाई स्कूल मंझौल, एमएस कालेज मंझौल, जीडीआर हाईस्कूल बड़ी बलिया, पीडीएसके कालेज सदानंदपुर, एसएस हाईस्कूल बलिया, हाईस्कूल सदानंदपुर, एसएलयूएन उच्च विद्यालय शकरपुरा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बखरी, एमबीडी कालेज रामपुर बखरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post