बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र में विवादित कीमती जमीन की दलाली में स्वर्ण व्यवसायी रवि रौशन उर्फ रेड्डुआ की जान गई। इसमें मुख्य शूटर हनी पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा हो गया है। यह दावा एसपी योगेन्द्र कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर किया। मृतक शहर के मुंगेरीगंज सोनरपट्टी का रहने वाला था।
पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य शूटर हनी पासवान ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाशों व साजिशकर्ताओं का भी नाम बताया। हनी ने यह भी बताया कि कंचन पासवान के द्वारा हथियार मुहैया कराया गया था। एसपी ने बताया कि हनी पासवान के स्वीकारोक्ति बयान व पुलिस अनुसंधान के आधार इस घटना में शामिल अन्य लोगों को चिह्नित किया गया है। एसपी ने बताया कि मृतक जमीन खरीद बिक्री के धंधे के दलाली में शामिल था। कई विवादित कीमती जमीन को रवि रौशन उर्फ रेड्डुआ दूसरे के यहां बेचना चाहता था लेकिन कुख्यात कंचन व हनी पासवान उसे बेचने के लिए नहीं देता था। कंचन व हनी भी जमीन खरीद-बिक्री के धंधे में शामिल है। कुछ साल पहले रवि रौशन उर्फ रेड्डुआ व रवि रौशन के बीच मारपीट हुई थी जिससे आपसी रंजिश भी थी।
10 दिनों तक हनी ने की थी व्यवसायी की रेकी इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 जनवरी को दिनदहाड़े मुंगेरीगंज सोनरपट्टी मोहल्ला में बदमाश ने माता दी ज्वलेर्स के ऑनर स्वर्ण व्यवसायी रवि रौशन उर्फ रेड्डुआ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह रविन्द्र सिन्हा उर्फ लालजी का पुत्र था। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए घटना के दिन कुख्यात कंचन पासवान को गिरफ्तार किया गया था। एसपी ने बताया कि कंचन पासवान और हनी पासवान जमीन की दलाली में सक्रिय है। कंचन पासवान के ही कहने पर हनी पासवान ने रवि रौशन व उनकी दुकान की रैकी 10 दिनों तक की थी। उसके बाद जब वह पूर्ण रूप से संतुष्ट हो गया तब सही समय देख वारदात को अंजाम दिया।>