बेगूसराय,हमारे प्रतिनिधि । कारगिल विजय भवन में स्वास्थ्य विभाग
अंतर्गत गठित जिला टास्क फोर्स सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न
योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में डीएम रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों को
जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में
जिले में मोतियाबिंद से प्रभावित शत-प्रतिशत व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए
स्थानीय स्तर पर आवश्यक जांचोपरांत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाने को
कहा। इस मौके पर सदर अस्पताल बेगूसराय को राज्य का पहला इको फ्रेंडली अस्पताल का
सम्मान प्राप्त होने संबंधी कायाकल्प अवॉर्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बछवाड़ा
को प्राप्त एनएक्यूएस प्रमाणपत्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छौड़ाही को
क्वालिटी कॉन्क्लेव में प्राप्त बेस्ट पीएचसी अवार्ड से संबंधित प्रशस्ति संबंधित
अधिकारियों एवं प्रबंधन टीम को प्रदान किया। उन्होंने सभी संबंधित अस्पतालों की
पूरी टीम को बधाई दी। जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ओपीडी एवं एनसीडी
स्क्रीनिंग से संबंधित कार्यों को प्रतिदिन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बरौनी, शाम्हो, बेगूसराय, मटिहानी, भगवानपुर एवं छौड़ाही
को संस्थागत प्रसव में वृद्धि करने के लिए आवश्यक पहल करने को कहा। प्रभारी
चिकित्सा अधिकारी बलिया, चेरियाबरियारपुर, खोदावंदपुर, बरौनी, साहेबपुरकमाल, तेघड़ा
में इमर्जेंसी सुविधाओं को सुदृढ करने का निर्देश दिया। वहीं प्रभारी चिकित्सा
अधिकारी बछवाड़ा को इनडोर भर्ती में वृद्धि लाने का निर्देश दिया। प्रखंडो को कम से
कम 95 प्रतिशत तक पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश मैटर्नल डेथ का सही
रिपोर्टिंग करने, आमजनों तक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। राष्ट्रीय
बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम का संबंधित महादलित टोलों, विद्यालयों एवं
आंगनबाड़ी केद्रों में पहुंच सुनिश्चित करते हुए लक्षित वर्गो का हेल्थ स्क्रीनिंग
सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह,
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा, एनसीडीओ डॉ. संजय कुमार, वीडीसीओ डॉ.
सुभाष राजन, डीएस डॉ. बीके शर्मा, डीपीओ (आईसीडीएस) सुगंधा, डीपीएम (स्वास्थ्य) मो.
नसीम, डीपीओ (एसएसए) मो. जमाल मुस्तफा, जिला जन- संपर्क अधिकारी भुवन कुमार सहित
सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, सभी प्रखंड
स्वास्थ्य प्रबंधक आदि थे।
सत्र स्थल पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित हो बैठक के
दौरान अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा
की गई। इन केंद्रों द्वारा किए जाने वाले आउटरिच कार्यक्रमों, मास मीटिंग आदि की
सराहना की गई। इसी प्रकार, जिला टास्क फोर्स अंतर्गत एजेंडावार समीक्षा के क्रम में
सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को नियमित टीकाकरण के आच्छादन में अपेक्षित सुधार
एवं सत्र संचालन में गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सत्र संचालन
अवधि में सत्र स्थल पर एएनएम की ससमय उपस्थिति होने का निर्देश दिया। इस दौरान
एएनसी निबंधन, 180 आईएफए एवं 360 कैल्सियम टेबलेट का वितरण, संस्थागत प्रसव, 9-11
माह के शिशु का टीकाकरण, जिले में औषधि की उपलब्धता एवं वितरण पर जोर दिया।