क्रूज एमवी गंगा विलास के स्वागत में विधायक कुंदन कुमार, सुरेंद्र मेहता व अन्य।सिमरिया धाम, एक संवाददाता। आदि कुंभस्थली सिमरिया गंगातट व राष्ट्रकवि दिनकर की धरती पर दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के स्वागत की तैयारी धरी रह गई। बुधवार को सुबह आठ बजे गंगा विलास के सिमरिया घाट पर पहुंचने का समय निर्धारित था। उसके आगमन की तैयारी को लेकर सुबह सात बजे से ही जिला प्रशासन के अधिकारी समेत विधायक कुंदन कुमार व सुरेंद्र मेहता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता विदेशी सैलानियों के स्वागत के लिए तैयार थे। गंगा विलास करीब 11 बजे सिमरिया के करीब आया। लेकिन बगैर ठहरे ही आगे बढ़ गया। एडीएम राजेश कुमार सिंह, एसडीओ रामानुज सिंह, नगर विधायक कुंदन कुमार, बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और भाजपा नेताओं के हाथ में विदेशी सैलानियों के स्वागत के लिए रखा गया फूल धरा ही रह गया।
सिमरिया गंगातट पर क्रूज के नहीं रुकने से लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि 13 जनवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब वाराणसी में क्रूज को हरी झंडी दिखाई थी और सिमरिया में रुकने का कार्यक्रम तय हुआ तब से प्रशासन ने काफी तैयारी की थी। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। लोगों में उत्साह था कि जब स्वट्जिरलैंड के पर्यटक आ रहे हैं तो सिमरिया में पर्यटन की संभावनाएं और तेज होंगी।
लेकिन गंगाविलास के नहीं रुकने से निराशा हुई। इस मौके पर बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेष कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुमार राजा, रजनीश कुमार टोनी, कार्यक्रम प्रभारी बलराम सिंह, भाजपा नेता सुनील सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू, राजस्व प्रभारी शशि कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय निशित प्रिया, डीपीआरओ त्रिभुवन कुमार, बीडीओ बीरेंद्र कुमार, सीओ सुजीत सुमन, बीहट नप के कार्यपालक अधिकारी मो. नसीमुद्दीन खान, चकिया ओपी प्रभारी दिवाकर कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि यह कोई पार्टी या प्रशासन का कार्यक्रम नहीं था। हमलोग अतिथि देवो भव के मूल मंत्र पर चलते हैं। जब विदेशी सैलानी आ रहे थे उनके यहां रुकने का कार्यक्रम था। वे लोग स्वागत के लिए तैयार थे। लेकिन पता नहीं किस कारण से यह चर्चित क्रूज यहां नहीं रुका। भाजपा नेता बताएं क्यों नहीं रुका क्रूज भूमिपाल पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय ने कहा है कि सिमरिया में सारी तैयारी के बावजूद क्रूज क्यों नहीं रुका। इसका जवाब भाजपा नेताओं को देना चाहिए। जिला प्रशासन के साथ भाजपा के बड़े-बड़े नेता स्वागत के लिए सुबह से बैठे हुए थे तो आखिर क्रूज क्यों नहीं रुका। आदि कुंभस्थली सिमरिया गंगातट पर वर्षो से विदेशी सैलानियों का जत्था आरवी क्रूज बंगाल से आता जाता रहा है।