स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा व मौजूद विधायक सुरेंद्र मेहता, पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर।
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि । जातिवाद का जहर फैलाकर पिछड़े समुदाय के दस प्रतिशत संपन्न लोग वास्तव में गरीब व जरूरतमंद 90 प्रतिशत लोगों की हकमारी कर रहे हैं।
पिछड़े समुदाय में यही दस प्रतिशत लोग राजनीति व नौकरी में कुंडली मारकर बैठे हैं। राजनीति में यही लोग परिवारवाद किये हुए हैं। बिहार में जातिवाद फैलाने वाले ऐसे नेताओं से पिछड़े समुदाय को सतर्क रहना होगा। ये बातें नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। वे बिहार सरकार के एक मंत्री के द्वारा दस प्रतिशत आबादी वालों के द्वारा 90 प्रतिशत आबादी पर शासन करने के बयान के मुद्दे पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार प्रशासनिक सेवा वाले अधिकारी एक आईएएस अधिकारी द्वारा गालीसूचक शब्दों का प्रयोग किये जाने का विरोध जता रहे हैं। कहा कि जैसे शासक हैं, उसी तरह के यहां के अधिकारियों का हाल है। गालीबाज अधिकारी पर सरकार कार्रवाई करे। बेगूसराय में लगातार हत्या, डकैती, लूट आदि की घटना पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बीजेपी कार्यकर्ता रोड पर उतरने को विवश होंगे।
केंद्रीय बजट को बताया समग्र विकास वाला वार्ता के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने केंद्रीय बजट को समग्र विकास वाला बताया। कहा कि इस बजट में रोजगार का प्रावधान किया गया है। नये मेडिकल कॉलेज व हवाई अड्डे की स्थापना की जाएगी। सुपर इकोनोमिक वाला बजट है। पर्यटन केंद्र को विकसित किया जाएगा। आयकर की सीमा सात लाख तक किये जाने से मिडिल क्लास को फायदा होगा।
इस बजट से सामाजिक न्याय, समान अवसर उपलब्ध होंगे। मौके पर विधायक सुरेंद्र मेहता, पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, बीजेपी नेता बलराम सिंह, शुभम कुमार, ब्रजेश कुमार आदि थे।