गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित वीरपुर बाजार में कब्रिस्तान की विवादित भूमि का डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी योगेंद्र कुमार ने मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्ष के लोगों से भी पूछताछ की। इस अवसर पर डीएम ने कब्रिस्तान में पड़े कचरे का उठाव कर हटवाने व दूसरे अंचल कार्यालय से अमीन मंगवाकर भूमि का सीमांकन करने का निर्देश सदर एसडीओ रामानुज सिंह को दिया।
उन्होंने यथाशीघ्र उक्त कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीओ रामानुज सिंह, सदर डीएसपी अमित कुमार, सीओ ललिता कुमारी, थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, मुखिया त्रिपुरारी कुमार, सरपंच दयानंद झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि वीरपुर बाजार स्थित कब्रिस्तान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर एक समुदाय के लोगों ने गत दिनों अंचल कार्यालय पर धरना दिया था। वहीं दूसरे समुदाय के लोगों ने भी बैठक कर उक्त जमीन का विवाद समाप्त करवाने व सही निर्णय करने की मांग प्रशासन से की थी।
डीएम ने दिया भूमि के सीमांकन के लिए निर्देश: वीरपुर स्थित कब्रिस्तान की विवादित भूमि का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
byRaushan Rana
-
0