बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। पुलिस-पब्लिक के बीच मधुर संबंध से ही जिले में अपराध नियंत्रण संभव है। जब अपराध नियंत्रण में होगा तब शहर से लेकर गांव में शांति आयेगी। जब शांति आयेगी तो विकास के द्वार खुद खुलेंगे। इससे जिलेवासियों में खुशहाली आयेगी। ये बातें एसपी योगेन्द्र कुमार ने सोमवार को कहीं। वे पुलिस लाइन में बिहार पुलिस दिवस के समापन समारोह में रेंज स्तर पर पैरेड, जिलास्तर पर अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिस अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देने व ब्लड डोनेशन कैंप का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।
एसपी ने कहा कि रेंज स्तर की परेड में बेगूसराय व खगड़िया के पुलिस अधिकारी व जवान शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस दिवस समारोह को लेकर जिलास्तर से पब्लिक से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए बाइक रैली निकाली गयी। इसके लिए 48 बाइक टीम बनायी गयी। इसमें 250 पुलिस अधिकारी व जवानों को शामिल किया गया। जिलेभर में 2400 गांवों का भ्रमण किया गया।
इस दौरान 34800 लोगों से सीधा संवाद बनाया। जनप्रतिनिधि से लेकर आमलोगों ने अपनी शिकायत रखी। किसी ने मौखिक तो किसी लिखित शिकायत दर्ज करायी। मौखिक शिकायत को नोट किया गया व लिखित शिकायत व अन्य समस्याओं का विष्लेषण किया जा रहा है। जल्द ही लोगों को भरोसा होगा कि पुलिस उनका असली मित्र व हीरो है। एसपी ने बताया कि पुलिस के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न सलोगन युक्त 30 हजार पंपलेट भी बांटे गये।
मौके पर सदर मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया, एसडीपीओ अमित कुमार, बखरी एसडीपीओ चंदन कुमार, तेघड़ा डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद, बलिया डीएसपी कुमार वीर धीरेन्द्र, मंझौल डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष राम निवास, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, लोहियानगर ओपी अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती आदि थे।
बिहार पुलिस दिवस पर पुलिस कर्मियों ने दिया 105 यूनिट खून
बेगूसराय। बिहार पुलिस दिवस पर जिलेभर में सोमवार को 105 पुलिसकर्मियों ने ब्लड डोनेट किया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. उमाशांकर सिंह ने अपने टीम के साथ सहयोग दिया। पुलिस लाइन में ब्लड डोनेट कैंप का फीता काटकर एसपी योगेन्द्र कुमार ने उद्घाटन किया। एसपी ने कहा कि ब्लड डोनेट करना ही राष्ट्र सेवा व समाज सेवा है। एसपी ने कहा कि आपके एक यूनिट ब्लड देने से किसी की जान बचायी जा सकती है। देश की सीमा की सुरक्षा में जुटे हमारे सैनिक भाइयों को हमेशा खून की जरूरत होती रहती है। एसपी ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि यदि वास्तव में असली देशभक्त व समाजसेवक बनना चाहते हैं तो जीवन में कम से कम एक बार एक यूनिट ब्लड जरूर डोनेट करें। उन्होंने राष्ट्र सेवा के लिए ब्लड डोनेट करने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई दी। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. उमाशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में 33, बरौनी रेलवे में 25 व बीएमपी में 37 पुलिस कर्मियों ने एक-एक यूनिट ब्लड डोनेट किया।
पुलिस-पब्लिक के बीच अच्छे रिश्ते से ही जिलेवासी होंगे खुशहाल
byRaushan Rana
-
0