मुख्य बाजार की सड़क हुई ध्वस्त, व्यवसायी परेशान

बेगूसराय, निज संवाददाता। पछले कई सालों से शहर में सीवरेज और नल जल योजना के तहत काम चल रहा है। यह दोनों कार्य ऐसा है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। लगातार इन दोनों कार्य की समय सीमा बढ़ायी जा रही है। लेकिन चल रहे इस कार्य को लेकर स्थानीय निवासियों को इसका हर्जाना भुगतना पड़ रहा। महीनों महीनों तक सड़क को खोद कर छोड़ दी जाती है। प्रतिदिन स्थानीय निवासी गड्ढे वाली सड़क में गिर कर घायल होते रहते हैं। जनता की सुधि लेने वाला कोई नहीं। बाजार का मुख्य रोड ध्वस्त हो चुका है। जल प्लावित है। नतीजतन ग्राहक नदारद हैं। व्यवसायी परेशान हैं। धंधा चौपट हो चुका है। एक माह पूर्व सीवरेज और नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन आजतक काम पूरा नहीं हो सका। मेनरोड में हीरालाल चौक के पास पीएचईडी की पाइप तोड़ दी गई है। विभाग ने पानी की सप्लाई बंद नहीं की है। इसलिए इस सड़क पर रोज पानी भर जा रहा है। स्थिति नारकीय होती जा रही है। इसको लेकर व्यापारी और दुकानदार कई बार निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन स्थिति जस की तस है। स्थानीय पार्षद का कहना है कि चीजें दुरुस्त नहीं हुईं तो निगम कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।विभाग तुरंत सड़क की पीसीसी करवा देगी। सीवरेज और नल जल विभाग के पाइप बिछाने का काम खत्म होने के बाद ही निर्माण शुरू हो सकेगा। -संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, आरसीडी मेनरोड में गड्ढा बन जाने के कारण प्रतिदिन रिक्शा और लोग गिर रहे है। स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्राहक अब नहीं आते। दो बार वार्ड पार्षद से शिकायत भी की पर कुछ नहीं हुआ। लगभग एक महीने से परेशान हैं। -चंदन कुमार, बर्तन दुकानदार सीवरेज का काम पूरा हो गया था, लेकिन नल जल वाली एजेंसी ने खुदाई के दरम्यान सीवरेज के कार्य को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अब उसे फिर से बनवाना होगा। बुडको को चाहिए कि नल-जल की एजेंसी पर कड़ाई से काम करवाये। -चंदन कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, सीवरेज योजना रोज 10-20 लोग गिर रहे हैं। ग्राहक अब मेनरोड आना नही चाहते। व्यापार का नुकसान हो रहा है। शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती। निगम कार्यालय शिकायत सुनने को तैयार नहीं। गड्ढा बनाकर छोड़ दिया गया। -वरुण अग्रवाल, कपड़ा व्यवसायी मुख्य पार्षद ने किया राजबाड़ा में शिलान्यास गढ़हरा(बरौनी)। नगर परिषद बीहट क्षेत्र के राजबाड़ा वार्ड संख्या दो में मुख्यमंत्री हर घर जल नल योजना से जुड़े कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ। बीएसएस हाई स्कूल राजबाड़ा के पीछे पांच सौ घरों में जलापूर्ति के लिए कुल प्राक्कलित राशि 64 लाख 14 हजार 746 से हैडपंप अधिष्ठापन किया जाना है। इसका शिलान्यास मुख्य पार्षद बबीता देवी व वार्ड पार्षद प्रमिला देवी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद दीपक मिश्र, अशोक सिंह, नेहा पटेल, पूजा कुमारी, लगनी देवी, पूर्व पार्षद राहुल कुमार, मो. सरफराज आदि मौजूद थे। आवगमन की काफी दिक्कत है। नाला का पानी कल से बह रहा है। दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्राहक पर काफी असर पड़ा है। दिनभर बैठ कर ही गुजरना पड़ता है। अधिकारी आते हैं। देखते हैं और चले जाते हैं। -नवीन कुमार, बर्तन विक्रेता तीन दिन से इस रोड की शिकायत नगर आयुक्त से बोल रहा हूं। बुडको के अधिकारी अमित मंडल से भी शिकायत की, लेकिन सुधि नहीं ली गई। अगर जल्द ही कोई काम नंही किया गया तो आमजनता के साथ निगम कार्यालय पर धरना दूंगा। -उमेश राय, स्थानीय पार्षद मेन रोड में पानी भर जाता है। कल पीएचईडी की टूटी पाइप से पानी बाहर आने लगा है। इससे रोड पूरा कीचड़मय हो गया है। व्यवसाय पर काफी प्रतिकूल असर पड़ा है। अब आने जाने में डर लगता है। कोई नहीं सुनता है। -विजय कुमार, कपड़ा व्यवसायी

Post a Comment

Previous Post Next Post