जिले में दिनकर विश्वविद्यालय के लिए होगी आर-पार की लड़ाई 13/03/2023

बेगूसराय में ही तीन माह बाद होगा संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन, शुभम बनर्जी ने कहा-नई शिक्षा नीति 2020 के वापस होने तक जारी रहेगा संघर्ष बीहट, निज संवाददाता। एआईएसएफ के जिला सम्मेलन के जरिये जिले में दिनकर विश्वविद्यालय के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का शंखनाद किया गया। बीहट मध्य विद्यालय परिसर के चन्द्रशेखर नगर में आयोजित ऑल इंडिया स्टुडेन्ट फेडरेशन के 21 वें जिला सम्मेलन के मौके पर आयोजित आम सभा में सभी वक्ताओं ने जिले में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय, नई शिक्षा नीति को वापस लेने, जिले के सभी महाविद्यालयों व विद्यालयों में पढ़ाई की समुचित व्यवस्था करने तथा महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव अविलंब कराने को लेकर संघर्ष करने की बात कही। एआईएसएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी ने कहा कि एआईएसएफ छात्र हित के साथ साथ लोगों के बुनियादी हक (रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा तथा योग्यता के अनुसार नौकरी तथा स्वास्थय) को लेकर भी अपनी आवाज बुलंद करती आ रही है। देश में महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में छात्र संघ की स्थापना तथा चुनाव एआईएसएफ की देन है। राज्याध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत गरीब लोगों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है। आयोजन समिति के अध्यक्ष सह तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, उपाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने एआईएसएफ के हरेक संघर्ष में साथ देने की बात कही। सम्मेलन के प्रथम सत्र में हुए आमसभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने की तथा संचालन जिला मंत्री राकेश कुमार ने किया। जिला उपाध्यक्ष अप्सरा कुमारी, लेखक अरूण, बेगूसराय नगर निगम की वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर, राज्य उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद रजनीकांत यादव समेत अन्य ने भी अपनी बातों को रखा। पूर्व जिलाध्यक्ष सजग सिंह को समर्पित स्मारिका का विमोचन भी आगत अतिथियों ने किया। मौके पर भाकपा के जिला मंत्री अवधेश राय, बरौनी भाकपा अंचल मंत्री अरविंद सिंह, एटक नेता प्राद सिंह, दीपिका राठी, राजेन्द्र चौधरी, नूर आलम, अविनाश कौशिक, मो. सिराज, सौरभ कुमार, कमल वत्स, शंभू देवा, इशु वत्स, अमन शर्मा, रूपक कुमार, समेत अन्य मौजूद थे।सम्मेलन में मौजूद छात्र व छात्रा स्वागत गीत प्रस्तुत करते कलाकार सम्मेलन में अपनी बातों को रखते राष्ट्रीय सचिव शुभम बनर्जी तथा मंचासीन नेता।

Post a Comment

Previous Post Next Post