कर्पूरी स्थान से हीरालाल चौक तक बाधित रहेगा मार्ग

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नमामि गंगे परियोजना के तहत कर्पूरी स्थान से हीरालाल चौक तक लगभग 400 मीटर

 दूरी में पीओसी कार्य के लिए 21 मार्च तक आवागमन बंद रहेगा। इस बाबत डीएम ने आदेश जारी किया है। यह आदेश 18 मार्च की रात से ही लागू है। डीएम ने सदर एसडीओ व एसडीपीओ को कर्पूरी स्थान से हीरालाल चौक तक अपने स्तर से ट्रैफिक बंद करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी तथा पुलिस बल को 

प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है। कहा है कि पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी / पुलिस अधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को कर्पूरी स्थान से हीरालाल चौक तक ट्रैफिक व्यवस्था को डायवर्ट सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त को उक्त स्थल से प्रचार-प्रसार करने को कहा है। वहीं, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को 

निर्धारित अवधि में कार्य को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करने को कहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सूचना पट लगा दिया गया है। लेकिन, डीएम के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी नहीं दिखे।खोदावंदपुर में बिजली ठप रहने से परेशानी खोदावंदपुर। क्षेत्र में शनिवार की रात्रि आई तेज आंधी एवं वर्षा के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। बिजली नहीं रहने से क्षेत्र में नल जल योजना के तहत पानी की 

आपूर्ति नहीं हुई। लोग रविवार की सुबह से ही पेयजल के लिए परेशान रहे। बिजली संकट से लोगों को मोबाइल चार्ज करना भी कठिन हो गया। इस संदर्भ में कनीय अभियंता ललन कुमार ने बताया कि तेज आंधी के कारण क्षेत्र में बिजली के पोल और तार को नुकसान पहुंचा है। इसे ठीक करवाया जा रहा है। ठीक होते ही बिजली सप्लाई चालू करवा दी जाएगी।
x

1 Comments

Previous Post Next Post