कारगिल विजय भवन में शांति समिति की बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य अधिकारी।
इसके बावजूद किसी भी संभावित असामाजिक तत्वों के नकारात्मक मंसूबे से सख्ती से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। कारगिल विजय भवन में उपर्युक्त पर्वों के मद्देजनर शांति समिति की बैठक में डीए रोशन कुशवाहा ने ये बातें कहीं। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों के साथ-साथ जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसी कोई भी छोटी-बड़ी घटनाओं के संबंध में ससमय सूचना दें। ताकि आवश्यक प्रशासनिक हस्तक्षेप सुनिश्चित हो सके। जिला पदाधिकारी ने बैठक के क्रम में शांति समिति के विभिन्न सदस्यों द्वारा दिए गए फीडबैक को महत्वपूर्ण बताया।
डीएम ने आगामी चैती दुर्गा, चैती छठ रामनवमी आदि पर्वों के मद्देनजर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी क्रम में 228 स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, सशस्त्रत्त् बल एवं लाठी बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ-साथ समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन के ऊपरी तल पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापित करते हुए जिलास्तरीय वरीय अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। चैती छठ पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं, व्रतियों तथा उनके परिजनों की छठ घाटों पर संभावित भीड़ को देखते हुए विधि- व्यवस्था संधारण, भीड़-नियंत्रण तथा शांतिपूर्वक पर्व संपन्न कराने के लिए नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा, तथा सभी नगर ईओ नगर परिषद को निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार, रामनवमी व चैती दुर्गा पर्वो के अवसर पर विशेष सतर्कता रखने के लिए सभी एसडीओ व एसडीपीओ को 28-31 मार्च के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहते हुए विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेगूसराय व बरौनी तथा जिला अग्निशमन पदाधिकारी को आवश्यक तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है।
Bb
ReplyDelete