डीएम ने कहा: स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग व जिम्मेदार बनाएं

 सम्मान समारोह के दौरान बच्चों से बात करते डीएम


आयुष्मान भारत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बेहतर काम करने वाले स्कूल के प्रधानाध्यापक शिक्षक एवं बच्चों को सदर अस्पताल के सभागार में शुक्रवार को डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं चादर से सम्मानित किया है। इस दौरान डीएम ने एससीईआरटी द्वारा चयनित बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल को प्रथम, मध्य विद्यालय मटिहानी को दूसरे एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवटोलिया, खोदावंदपुर को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति आम लोगों को सजग एवं जिम्मेदारी का एहसास कराने को लेकर सरकार द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के 905 विद्यालयों का चयन इस अभियान के तहत किया गया था जिसमें 24 विद्यालय के द्वारा बेहतर कार्य किया गया है।


साथ ही तीन विद्यालयों ने तो प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल कर अन्य विद्यालयों के लिए एक नजीर पेश किया है। इसके साथ डीएम ने ही मध्य विद्यालय बीहट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहमदपुर, बखरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुशील नगर बेगूसराय, ओमर बालिका उच्च विद्यालय विष्णुपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेहदौली, भगवानपुर, मध्य विद्यालय गढ़पुरा एवं मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रधानाध्यापक एवं बच्चों को भी सम्मानित किया गया है।


इसके अलावा सम्मान समारोह में डीएम रोशन कुशवाहा द्वारा कुल 24 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवंबच्चों को सम्मानित किया गया है, जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय फजीलपुर वीरपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसौनी, मध्य विद्यालय चेरिया बरियारपुर, मध्य विद्यालय पहसारा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरमौली, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रामपुर, तेघड़ा आदि स्कूल भी शामिल हैं। मालूम हो कि आयुष्मान भारत स्कूल स्वास्थ कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों से 2-2 शिक्षक-शिक्षिका स्वास्थ आरोग्य राजदूत के रुप में चयनित किया गया हैं । उसी प्रकार प्रत्येक वर्ग से 1-1 बालक- बालिका आरोग्य संदेश वाहक के रूप में चयनित किया गया है।


सभी चयनित विद्यालय में प्रत्येक बुधवार को स्कूल स्वास्थ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। चयनित सभी विद्यालयों में किए गए कार्यों का प्रतिवेदन एससीईआरटी के क्यूआर कोड द्वारा बेवसाइट पर अपलोड किया जाता है। इसके उपरांत एससीईआरटी द्वारा ग्रेडिंग के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के अलावे अन्य स्कूलों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन किया जाता है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ गोपाल मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के डी पी ओ आदि मौजूद थे।

1 Comments

Previous Post Next Post