बिहार: सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद के बाद फायरिंग

बिहार: सरस्वती प्तिमा विसर्जन के दौरान विवाद के बाद फायरिंग, 12 साल के बच्चे को लगी गोली बिहार के बेगूसराय में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद होने पर एक शख्स ने फायरिंग कर दी. गोली एक बच्चे को लग गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह विवाद भीड़ में बाइक ले जाने को लेकर हुआ था. विवाद के बाद फायरिंग में बच्चे को लगी गोलीविवाद के बाद फायरिंग में बच्चे को लगी गोली बिहार के बेगूसराय में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग में एक 12 साल के बच्चे को गोली लग गई जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है मल्हीपुर गांव में ही सरस्वती प्रतिमा विसर्जन हो रहा था तभी एक बाइक सवार भीड़ में घुस गया. जब प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों ने इसका विरोध किया तो बाइक सवार वहां से चला गया और फिर दोबारा पहुंच कर लोगों से विवाद करने लगा. बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर एक बदमाश के द्वारा फायरिंग कर दी गई. जिस वक्त फायरिंग की जा रही थी उसी वक्त मल्हीपुर गांव में वहां से गुजर रहे 12 साल के नमन कुमार को गोली लग गई.

Post a Comment

Previous Post Next Post