महादलित युवक की हत्या से नाराज भीड़ ने भगवानपुर थाना और प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र में जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं बेखौफ लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया
और थाना परिसर में रोड़ेबाजी की इस दौरान थाना में मौजूद पुलिस के जवान कमरे के
अंदर छिप कर अपनी जान बचाई। भीड़ ने परिसर में लगे दमकल समेत तीन पुलिस वाहन में
जहां जमकर तोड़फोड़ की वहीं थाना में लगे आधा दर्जन बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर
दिया। भीड़ में शामिल महिलाओं ने लाठी डंडे से लैस होकर थाना परिसर में कुर्सी टेबल
को भी नहीं बख्शा। रोड़ेबाजी से थाना भवन के कई खिड़कियों के शीशे टूट गए। इस दौरान
भीड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी दरवाजा तोड़कर दाखिल होकर तोड़ फोड़ की।
दरअसल 9 फरवरी की रात घुरा तापने के दौरान मामूली विवाद में दबंगो ने एक महादलित
युवक अर्जुन सदा को गोली मार दी थी जिसकी इलाज के दौरान 10 फरवरी को पटना में मौत
हो गई थी। युवक के मौत के बाद शव जब मुसहरी टोला पहुंचा तो शुक्रवार की रात करीब 11
बजे तक सड़क जाम कर लोगों ने विरोध जताया। लोगों की मांग थी कि जल्द से जल्द
बदमाशों की गिरफ्तारी हो तथा मृतक के परिवार को मुआवजा मिले। लोग वरीय पदाधिकारी को
बुलाने की मांग पर अड़े थे। स्थानीय पुलिस ने रात में लोगों को समझा बुझा कर उन्हें
वापस घर भेज दिया लेकिन शनिवार की सुबह एक बार फिर लोग शव को लेकर सड़क पर पहुंच गए
तथा भगवानपुर बेगूसराय पथ को जाम कर दिया।लोगों ने विधायक की एक बात भी न सुनी
बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, तेघड़ा इंस्पेक्टर राजीव कुमार लाल आदि ने आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम को तोड़वाने का प्रयास किया था लेकिन लोगों ने उनकी एक बात भी न सुनी। अपराह्न एक बजे बछवाड़ा, मंसूरचक, तेयाय सहित कई थाने की पुलिस व जिले से आई पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। जिसके बाद शव को दाह संस्कार के लिए भेजवाकर आवागमन शुरू करवाया। घटना की सूचना मिलने पर
एसपी योगेंद्र कुमार, एसडीपीओ रवींद्र
मोहन प्रसाद, एसडीएम तेघड़ा राकेश
कुमार आदि थाना परिसर पहुंचे।
युवक की मौत के बाद भीड़ ने पीएचसी व थाने में की तोड़फोड़, पुलिस को भी पीटा
byRaushan Rana
-
0