महिला कॉलेज के सामने पार्क व दूसरी तरफ बनेगा पार्किंग जोन

बेगूसराय, निज संवाददाता। नगर निगम के गठन होने के बाद बुधवार को पहली सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कुल 23 मुद्दों पर विचार विमर्श करके बोर्ड में रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। पूर्व में 11 एजेंडा पर चर्चा होनी थी, लेकिन चार घंटे के मैराथन बैठक में कुल 23 मुद्दों पर विचार किया गया। बैठक में श्रीकृष्ण सिंह महिला कॉलेज के सामने एक तरफ पार्क और दूसरी तरफ पार्किंग बनाये जाने का प्रस्ताव पास किया गया। वहीं काली स्थान रोड में डिवाइडर लगाने के मुद्दे पर पहले इस सड़क से बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर को साइड करने का प्रस्ताव दिया गया। उसके बाद अतिक्रमण हटाने के बाद डिवाइडर बनाये जाने पर विचार किया गया। ट्रैफिक चौक से लेकर सदर अस्पताल तक नो वेंडिंग जोन बनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। इसमें वेंडिंग जोन को अन्य जगह स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया गया। इसी तरह टेढ़ीनाथ मंदिर से पटेल चौक होते कॉलेजिएट स्कूल से जामा मस्जिद तक वन वे करने का भी प्रस्ताव दिया गया। शहर में पार्क व पार्किंग की कवायद पावर हाउस गांधी चौक से एनएच तक सड़क ऊंचीकरण के सवाल पर उपमुख्य पार्षद से नियमों का हवाला देते हुए नीचे मकान के डूबने के खतरे बताया। इसपर इस मामले जांचकर सड़क बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। शहर में अवैध निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई। इसपर सशक्त कमेटी के सदस्यों ने नक्शा को अच्छे ढंग बनाकर मकान बनाने और बिना नक्शा के मकान बनाने वालों पर कार्रवाई का प्रस्ताव दिया। शहर के बड़ी पोखर को आर्किटेक्ट द्वारा खूबसूरत नक्शा बनाकर कार्य किये जाने का प्रस्ताव लाया गया।इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर संविदा निगम कर्मियों का कार्यकाल एक साल तक बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया गया। पूर्व की 44 योजनाओं को भी बोर्ड के सामने रखकर कार्य करने का प्रस्ताव दिया गया। सफाई उपस्कर खरीदने, सफाई ठेला गाड़ी वाहन सहित अन्य वाहन की मरम्मती करने, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कई सड़कों से जर्जर यूरिनल हटाने, शहर के सभी प्रवेश द्वार पर निगम की होर्डिंग लगाने, हरहर महादेव चौक, कुंवर सिंह चौक, ट्रैफिक चौक, खातोपुर चौक पर वेलकम गेट बनाने और साइन बोर्ड लगाने, जीडी कॉलेज के पीछे वाली सड़क का नामकरण डॉ. स्व. अखिलेश्वर बाबू के नाम करने, हरहर महादेव चौक वाले सड़क का नामकरण शहीद ऋषि कुमार के नाम करने, सफाई कार्य को दो पाली में कराने, गणतंत्र दिवस में किये गए खर्च की जांच कर बोर्ड में रखने का प्रस्ताव दिया गया। बैठक में मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उप मुख्य पार्षद अनिता देवी, नगर आयुक्त मनोज कुमार, उपनगर आयुक्त अजय कुमार, समिति सदस्य गौरव सिंह राणा, गुलशन खातून, सुलेखा देवी, विनय मिश्रा, नीलम देवी, विपिन पासवान, वंदना देवी समेत निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post