डीएम ने कहा- राष्ट्रकवि दिनकर की रचना आज भी छात्रों और आम लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 49वीं पुण्यतिथि पर जिलेभर में उन्हें याद किया गया। जिला प्रशासन द्वारा दिनकर ग्राम सिमरिया, जीरोमाइल चौक, दिनकर कला भवन और स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। जिला प्रशासन से लेकर बरौनी रिफाइनरी परिवार द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनके पैतृक गांव सिमरिया से लेकर बेगूसराय तक खासा उत्साह देखा गया। सोमवार को उनकी 49वीं पुण्यतिथि के मौके पर बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार, कार्यपालक निदेशक सह बरौनी रिफाइनरी प्रमुख आरके झा, एडीएम राजेश कुमार सिंह, डीडीसी निशांत कुमार, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, एसडीसी सुनंदा कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र प्रताप सिंह, डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, सीजीएम एच आर डा प्रशांत राऊत, जीएम कर्मचारी सेवा डॉ. पीके नाथ, चीफ मैनेजर सीएसआर नीरज कुमार, वरिष्ठ हिंदी परिषद बीस्ट बबीता देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मो. नसीमुद्दीन खां, बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह जीरोमाइल ओपी चन्दन कुमार सहित वरीय पदाधिकारियों, समाजसेवी राजीव कुमार, मुकेश कुमार राय एवं आम लोगों दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


जीरोमाइल स्थित दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते


डीएम ने कहा कि दिनकर की रचना आज का स्रोत है और साथ ही साथ आज की युवा पीढ़ी दिनकर की रचनाओं से प्रेरित होकर सामाजिक कार्यों में रुचि दिखा रही है। दिनकर के पद चिन्हों पर चलकर ही राष्ट्रकवि को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है। आज बेगूसराय की धरती पर दिनकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर हम लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक आरके झा ने कहा कि बेगूसराय की धरती दिनकर को लेकर अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस करती है और आज देश को फिर एक दिनकर की दरकार है और निश्चित रूप से यह बेगूसराय दिनकर के पद चिन्हों पर चलने वाले लोगों को राष्ट्र को समर्पित करेगा। वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आजादी की लड़ाई के समय भी राष्ट्रकवि ने अपनी रचनाओं से आजादी के दीवानों में जोश भरने का काम किया था एवं उनकी रचना शंभु प्रसाद सिंह, सचिव प्रदीप कुमार, आज भी समाज को एक सही दिशा प्रदान कर रही है। माल्यार्पण कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए अधिकारियों ने सबसे पहले दिनकर के पैतृक ग्राम सिमरिया में पंचायत भवन स्थित दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद दिनकर आवास पर स्थापित दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर दिनकर स्मृति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, भाजपा नेता मुखिया प्रतिनिधि गोपाल कुमार, सरपंच प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, सचिव संजीव फिरोज, राजेश कुमार सिंह, रामनाथ सिंह, प्रवीण प्रियदर्शी, लक्ष्मणदेव कुमार, जितेन्द्र झा, बद्री प्रसाद सिंह, ललन कुमार सिंह, विनोद बिहारी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post