बीपीएससी से भर्ती होने वाले शिक्षकों का वेतनमान तय

 फैसला पहली से 12 वीं तक के 1.78 लाख शिक्षकों की होगी नियुक्ति

मूल वेतन 25 हजार से लेकर 32 हजार तक निर्धारित

पटना। बीपीएससी से नियुक्त होने वाले शिक्षकों का वेतन तय हो गया है। राज्य सरकार कक्षा एक से 12 वीं तक 1.78 लाख 26 शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है। प्रशासी पदवर्ग समिति की उच्चस्तरीय बैठक में चार श्रेणी में शिक्षकों के मूल वेतन पर मुहर लग गई है। राज्यकर्मी के रूप में नियुक्त होने वाले इन नए शिक्षकों का प्रारंभिक मूल वेतन 25 हजार से लेकर 32 हजार तक तय किया गया है। बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर और वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह शामिल थे।

नए वेतन निर्धारण से राज्य सरकार को सालाना 106 अरब 23 करोड़ 45 लाख 31 हजार 920 रुपए का भार पड़ेगा। इसमें वर्ग 1 से 8 तक के शिक्षकों के वेतन पर सालाना 46 अरब 29 करोड़ 23 लाख 7 हजार 120 रुपए जबकि वर्ग 9 से 12 वीं तक के शिक्षकों पर 59 अरब 94 करोड़ 22 लाख 24 हजार 800 रुपए का खर्च आएगा। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियु्िक्त, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 के आलोक में पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पूर्व से पंचायत प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के 39758 सृजित पद, जिला संवर्ग के मूल कोटि के 40185 पद जो मरणशील हो गए हैं एवं विशेष शिक्षक के पंचायत प्रारंभिक शिक्षक, नगर प्रारंभिक शिक्षक के क्रमश मूल कोटि एवं स्नातक कोटि के 5534 व 1745 सृजित पद को प्रत्यर्पित करते हुए वर्ग 1 से 5 तक के अध्यापन के लिए शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन विद्यालय अध्यापक के मूल कोटि के 85477 पद एवं 6 से 8 वर्ग के अध्यापन के लिए 1745 पद सृजित किये गये हैं।

विद्यालय अध्यापक कितने पद प्रारंभिक मूल वेतन

वर्ग 1-5 तक 85477 25000

वर्ग 6-8 तक 1745 28000

वर्ग 9-10 तक 33186 31000

वर्ग 11-12 तक 57618 32000

ऐसे होगा वेतन निर्धारण

शिक्षकों को मूल वेतन पर डीए, आवास भत्ता और मेडिकल भत्ता अलग से मिलेगा। डीए 42 फीसदी जबकि आवास भत्ता अलग-अलग श्रेणी के स्थानों के लिए 4 से 16 फीसदी है। मेडिकल भत्ता एक हजार रुपए है। इन सबको जोड़कर जो राशि होगी उसमें 1800 रुपए कर्मचारी भविष्य निधि में कटेगी। इसके बाद जो राशि बचेगी, वही उन्हें हर माह वेतन मिलेगा।

21,391 सिपाही भर्ती के लिए भेजी अनुशंसा

पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में पहली बार 21 हजार 391 सिपाही की एक साथ सीधी बहाली होने जा रही है। गृह विभाग के स्तर पर इनका रोस्टर क्लियर होने के बाद पुलिस महकमा ने बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिहार राज्य सिपाही चयन पर्षद को अधियाचना भेज दी है। अब जल्द ही इससे संबंधित विज्ञापन पर्षद की तरफ से जारी होगा और बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि बहाली की यह प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

आवास भत्ता 4 से 16 फीसदी
आवास भत्ता 4 पर गणना

(वर्ग 1-5)
मूल वेतन 25000
डीए 10500
एचआरए 1000
मेडिकल 1000
कुल वेतन 37500
ईपीएफ -1800
मासिक वेतन 35700

(वर्ग 6-8)
मूल वेतन 28000
डीए 11760
एचआरए 1120
मेडिकल 1000
कुल वेतन 41880
ईपीएफ -1800
मासिक वेतन 40080

(वर्ग 9-10)
मूल वेतन 31000
डीए 13020
एचआरए 1240
मेडिकल 1000
कुल वेतन 46260
ईपीएफ -1800
मासिक वेतन 44460

(वर्ग 11-12)
मूल वेतन 32000
डीए 13440
एचआरए 1280
मेडिकल 1000
कुल वेतन 47720
ईपीएफ -1800
मासिक वेतन 45920


Post a Comment

Previous Post Next Post