बेगूसराय के नगरपालिका चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा।
बेगूसराय। शहर के हर हर महादेव चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में होम लोन देने के नाम पर 1.79 करोड़ 19 हजार रुपए का गबन हुआ है। क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार मिश्रा ने छह मई की रात नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बैंक के सहायक प्रबंधक पिंटू कुमार के अलावा सारण जिले के थाना दिवघारा के शीतलपुर बाबुटोला निवासी भुवनेश्वर कुमार सिंह के पुत्र नीरज कुमार, पटना फुलवारी बुद्ध कॉलोनी दुजरा निवासी लालजीत के पुत्र राजा कुमार गुप्ता, जैतीपुर बनवारी निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र रौशन कुमार, पटना फुलवारी रोड नंबर छह वार्ड-21 आर ब्लॉक निवासी मनोज कुमार के पुत्र सौरभ भारती, सारण शीतलहर बाजार निवासी मो. सलीम के पुत्र शमीम अख्तर, सारण जैतीपुर बनवारी निवासी शिवजी भगत के पुत्र विजय कुमार और विनय कुमार, समस्तीपुर धरमपुरबंदे निवासी देवन दास के पुत्र अमित कुमार व संध्या कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पटना बुद्धा कॉलोनी निवासी श्याम नंदन सिंह का पुत्र ऋषिकेश व पटना बुद्धा कॉलोनी दूजरा इमनीटाल राजापुर बुद्धा कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार गुप्ता के पुत्र संदीप कुमार को भी नामजद किया गया है। इस कांड का अनुसंधानकर्ता दारोगा रिंशु झा को बनाया गया है। इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।प्राथमिकी में क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा है कि पटना दूजरा राजापुल निवासी स्थायी पता सारण जिले के शीतलपुर थाना के बनवारी गांव निवासी कामेश्वर भगत का पुत्र पिंटू कुमार फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक आरएएसीसी शाखा बेगूसराय में सहायक प्रबंधक पर पदस्थापित हैं। वे ऋण भुगतान व ऋण के दैनिक देख-रेख संबंधित कार्य का निष्पादन करते हैं। बैंक की आंतिरक जांच के दौरान पता चला कि पिंटू कुमार के द्वारा ग्राहकों के गृह ऋण खाते को डेबिट कर तीसरे व्यक्ति के खाते में रकम को जमा किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा है कि पिंटू कुमार ने धोखाधड़ी पूर्ण व आपराधिक न्यास भंग करते हुए अनधिकृत तरीके से किये गये पैसों का अंतरण, उनके व लाभार्थियों द्वारा अपराधिक षडयंत्र के तहत बैंक के पैसों का गबन इरादतन किया है।
पिंटू कुमार के द्वारा किये गये इस आपराधिक कृत्य से बैंक को एक करोड़ 79 लाख 19 हजार का नुकसान हुआ है।
पांच खाता सारण के तो पांच पटना के
इन लोगों के खाते में भेजी गयी इतनी राशि नाम बैंक एवं शाखा का नाम राशि
नीरज कुमार सिंह एसबीआई शीतलपुर शाखा सारण 10325000
राजा कुमार गुप्ता एसबीआई शाखा बोरिंग केनाल रोड पटना 1450000
रौशन कुमार एसबीआई दिघवारा शाखा सारण 2100000
सौरभ भारती एसबीआई शाखा बोरिंग केनाल रोड पटना 1200000
शमीम अख्तर एसबीआई शीतलपुर शाखा सारण 1044000
विजय कुमार एसबीआई शीतलपुर शाखा सारण 300000
विनय कुमार एसबीआई शीतलपुर शाखा सारण 550000
अमित व संध्या एसबीआई बोरिंग केनाल रोड पटना 150000
ऋषिकेश एसबीआई जजेज कोर्ट शाखा पटना 300000
संदीप कुमार एसबीआई बोरिंग रोड शाखा पटना 500000
एफआईआर के अनुसार गबनकर्ता सहायक प्रबंधक पिंटू कुमार ने एक करोड़ 79 लाख 19 हजार रुपये का सात बैंक खाता में पांच बैंक अपने गृह क्षेत्र सारण शीतलपुर एसबीआई के खाते में तो जहां किराये के मकान में रहता है। पटना में पांच खाते में राशि भेजी है। सारण में पांच लोगों के नाम से 41.50 लाख रुपये भेजा है।