घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला अलौली प्रखंड के अंचल दफ्तर का है। अलौली थाने की पुलिस ड्यूटी पर तैनात तीनों होमगार्ड से पूछताछ कर रही है।
तीन रायफल और 90 कारतूस चोरी
ड्यूटी पर होमगार्ड जवान नरेंद्र कुमार, जोगी सिंह और अकील सिंह तैनात थे। तीनों के पास सरकारी रायफल और 90 कारतूस थे। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सुमित कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं।
एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि दो मई की रात अलौली अंचल कार्यालय में तैनात गृहरक्षक जवानों की तीन रायफल और 90 कारतूस की चोरी हुई है। अलौली थाना की पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। FIR दर्ज की गई है।
ड्यूटी करने के बजाय सो रहे थे जवान
अलौली अंचल गार्ड रूम में प्रतिनियुक्त जवानों की रात में ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी छोड़कर सभी जवान गहरी नींद में सो गए। एसडीपीओ सुमित ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। कार्यालय परिसर में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, सभी की फुटेज की जांच की जा रही है।