टोल टैक्स वसूली के लिए छह कर्मी प्रतिनियुक्त, एक माह में वसूली एक हजार से भी कम
बेगूसराय। छोटे वाहन पड़ाव का इस वित्तीय वर्ष में टेंडर नहीं होने से एक माह के दौरान निगम को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। छोटे वाहन पड़ाव का जब तक टेंडर नहीं हो जाता है तब तक निगम को राजस्व की क्षति न हो, इसके लिए नगर आयुक्त ने 31 मार्च 2023 को पत्र जारी कर छह निगम कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया था। लेकिन, एक माह में इन कर्मियों द्वारा मात्र 634 रुपये की ही वसूली की गयी है जबकि इन कर्मियों व अधिकारी के वेतन भुगतान के नाम पर प्रतिमाह एक लाख रुपये से अधिक खर्च हो रहे हैं।
28 अप्रैल को निगम के सभागार में निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में छोटे वाहन पड़ाव के टेंडर से लेकर ई-रिक्शा से टोल टैक्स का मुद्दा उठा व विवाद बढ़ा तो नगर आयुक्त मनोज कुमार को सदन में हस्तक्षेप कर कहना पड़ा कि छोटे वाहन पड़ाव के टेंडर नहीं होने से राजस्व का नुकसान हो रहा है। ई-रिक्शा से टैक्स लगेगा। इस वित्तीय वर्ष में छोटे वाहन पड़ाव के लिए टेंडर के लिए 20 लाख रुपये के अलावा जीएसटी अलग से निर्धारित किया गया है। टेंडर होने के बाद सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। वहीं टेंडर नहीं होने से वसूली करने में कर्मचारियों को परेशानी होती है।
शहर के रतनपुर मोहल्ला स्थित छोटे वाहन पड़ाव पर टैक्स वसूली के लिए खड़ा प्रतिनियुक्त कर्मी।