स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी:तेघड़ा में खुलेगी आईसीएमआर की मॉडल हेल्थ रिसर्च यूनिट


तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की माॅडल हेल्थ रिसर्च यूनिट की स्थापना की मंजूरी स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार ने दी। इस संबंध में भाजपा नेता केशव शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस दिशा में न सिर्फ विभागीय स्तर पर पहल शुरू कर दी गई है। बल्कि इसके क्रियान्वयन के लिए तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल क्षेत्र के निरीक्षण के लिए 7 दिनों के अंदर केन्द्रीय टीम तेघड़ा पहुंचेगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी:तेघड़ा में खुलेगी आईसीएमआर की मॉडल हेल्थ रिसर्च यूनिट
बरौनी एक दिन पहले

तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की माॅडल हेल्थ रिसर्च यूनिट की स्थापना की मंजूरी स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार ने दी। इस संबंध में भाजपा नेता केशव शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस दिशा में न सिर्फ विभागीय स्तर पर पहल शुरू कर दी गई है। बल्कि इसके क्रियान्वयन के लिए तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल क्षेत्र के निरीक्षण के लिए 7 दिनों के अंदर केन्द्रीय टीम तेघड़ा पहुंचेगी।

दरअसल क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार को लेकर बीते 23 मार्च 2023 को भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने बेगूसराय के सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल के खाली पड़ी भूमि पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आईसीएमआर के माॅडल हेल्थ रिसर्च यूनिट स्थापित किए जाने का आग्रह किया था।

श्री शांडिल्य ने बताया है कि जनता की सुविधा के मद्देनजर इस मांग को गंभीरता से लेते हुए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने न केवल आग्रह पत्र को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल अग्रसारित कर इसके क्रियान्वयन को गंभीरता से लेने का आग्रह किया था। बल्कि उसके बाद इस संबंध में उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर विशेष रूप से प्राथमिकता के आधार पर इस दिशा में पहल करने को भी कहा था।

सात दिनों के अंदर केन्द्रीय टीम करेगी निरीक्षण

बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस पहल को गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे 1 महीने के अंदर मंजूरी दे दी है। साथ में मंत्रालय के निर्देश पर विभाग ने इसके लिए पहले भी शुरू कर दी है। मंत्रालय के निर्देश के आलोक में केन्द्रीय टीम सात दिनों के अंदर तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल स्थल निरीक्षण करने को तेघड़ा पहुंचेगी।

भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य ने बताया कि रिसर्च यूनिट की स्थापना होने से क्षेत्र के आम जनमानस को विभिन्न प्रकार के बीमारियों से संबंधित सभी प्रकार के अत्याधुनिक स्वास्थ्य जांच का लाभ मिल पाएगा। यह यूनिट राष्ट्रीय स्तर के जांच उपकरणों एवम अत्याधुनिक स्कैनर से सुसज्जित होगा। उम्मीद की जा रही है कि जून माह में इस रिसर्च यूनिट का निर्माण कार्य आरंभ होगा। जबकि जनवरी 2024 तक आमलोगों की सुविधा के लिए इसे समर्पित कर दिये जाने का लक्ष्य है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post