सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है जल जीवन हरियाली अभियान मंत्री

 जल जीवन हरियालीअभियान को लेकर बैठक में प्रभारी मंत्री ने रखे विचार

बेगूसराय। जल जीवन हरियाली अभियान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। अधिकारीगण इन योजनाओं को ससमय जमीं पर उतारने का प्रयास करें। कारगिल विजय सभा भवन में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत गठित जिला परामर्शदातृ समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने ये बातें कहीं। उन्होंने अभियान के तहत सार्वजनिक जल संरचना यथा कुआं, तालाब, पोखर एवं नहर के जीर्णोद्धार एवं निर्माण पर बल दिया। बताया कि मुख्यमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसकी सफलता सभी जनप्रतिनिधियों एवं सभी अधिकारियों के सहयोग एवं आपसी समन्वय पर निर्भर करती है।


सांसद (राज्यसभा) राकेश सिन्हा ने कहा कि जल की महता इसी से समझी जा सकती है कि अगर तीसरा विश्वयुद्ध होगा तो वो जल के लिये होगा। बेगूसराय जिलान्तर्गत भगवानपुर, नावकोठी, शाम्हो एवं खोदाबंदपुर में जल स्तर 04 मीटर नीचे जा चुका है। बेगूसराय में प्रतिदिन 25 लाख लीटर पानी की बर्बादी आरओ के उपयोग होने के कारण हो रही है। इससे पूर्व बेगूसराय रेड जोन में आ जाय पानी की बचाव के लिए जागरूकता एवं जल जमाव की समस्या को दूर करने का सुझाव दिया। उनके द्वारा कावर झील रामसर साईट को सुरक्षित रखने के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी।


उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत गठित जिला परामर्शदातृ समिति की पहली बैठक 17 दिसंबर 2019 में आहूत की गयी थी। उसके बाद कोरोना के कारण बैठक नहीं हो सकी थी। बैठक में मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली से संबंधित तथ्यों पर विशेष बल दिया गया। बैठक में सार्वजनिक कुआं, चापाकलों, नलकूपों के नजदीक सोख्ता निर्माण पीएचईडी द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकलों की संख्या 23761 एवं शहरी क्षेत्रों में 1435, सार्वजनिक कुआ के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में 1916 एवं शहरी क्षेत्रों में 772 संख्या है। इसमें नगर निकाय द्वारा 484, पीएचईडी द्वारा 229 एवं पंचायती राज द्वारा 812 कुओं का जीर्णोद्धार कराया गया है।


सोख्ता एवं अन्य जल संचयन क लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 6320 कार्य पूर्ण किया गया। पीएचईडी द्वारा 183 एवं पंचायत राज द्वारा 441 सोख्ता निर्माण का कार्य किया गया।


सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं के जीर्णोद्धार की संख्या 268 है। सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं में 269 अतिक्रमित जल संरचनाओं में 269 को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इसमें पौधशाला का सृजन एवं नर्सरी का सृजन जीविका दीदी द्वारा किया जा रहा है। इनके द्वारा प्रत्येक प्रखंड में 1-1 पौधशाला एवं नर्सरी (शाम्हो प्रखंड को छोड़कर) किया जाना है। जन जागरूकता अभियान के लिए दीवार लेखन, होर्डिंग व फ़्लैक्स आदि का कार्य करवाया जा रहा है। रेन वॉटर हारवेस्टिंग में शिक्षा विभाग द्वारा 124, भवन निर्माण विभाग द्वारा 95 एवं नगर निगम द्वारा 10 को पूर्ण कर लिया गया है। मंत्री के एक सवाल के जवाब में डीडीसी ने कहा कि सिमरिया से खगड़िया के बीच एनएच के दोनों और पौधरोपण कराया जाएगा। यह कार्य जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में डीएम रोशन कुशवाहा, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, नगर निगम की मुख्य पार्षद, पिंकी देवी, नगर परिषद बीहट एवं बलिया के मुख्य पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधगण सहित सभी संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

कारगिल विजय सभा भवन में जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ. शमीम अहमद, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, डीएम रोशन कुशवाहा, डीडीसी सुशांत कुमार व अन्य।

बेगूसराय के जलसंकट के रेड जोन में आने से पहले पानी के बचाव के लिए जागरूकता जरूरी राकेश सिन्हा

● जून तक सिमरिया से खगड़िया के बीच एनएच के किनारे पूरा होगा पौधरोपण का कार्य

● सफलता के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय जरूरी

Post a Comment

Previous Post Next Post