महिला कॉलेज में प्रदर्शन करती छात्राएं।
बेगूसराय में एसके महिला कॉलेज में एआईएसएफ के बैनर तले छात्राओं ने प्रिंसिपल का घेराव कर जोरदार हंगामा किया। प्रदर्शनकारी छात्राओं का का आरोप है कि LNMU के द्वारा पार्ट वन और पार्ट 2 में ऑनर्स विषय की परीक्षा देने के बावजूद पार्ट 3 के जारी एडमिट कार्ड में विषय परिवर्तन कर दिया गया है। जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होगा। बताया जा रहा है कि जिन छात्र-छात्राओं ने पार्ट वन या पार्ट 2 में जिस विषय से भी ओनर्स की परीक्षा दी लेकिन फाइनल ईयर के एडमिट कार्ड में विषय का ही परिवर्तन कर दिया गया है। छात्राओं का आरोप है कि यूनिवर्सिटी के द्वारा जानबूझकर यह किया जा रहा है ताकि रिजल्ट की गड़बड़ी के बाद सभी को विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना परे और वहां पर उनका आर्थिक शोषण किया जा सके।
कॉलेज प्रबंधन से एडमिट कार्ड में सुधार की मांग को लेकर दर्जनों छात्राओं ने पहले कालेज परिसर में प्रदर्शन किया। इसके बाद फिर प्रधानाचार्य का घेराव कर भी विरोध प्रदर्शन किया। घेराव और प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेताओं ने कहना है कि विश्वविद्यालय के द्वारा जानबूझकर आर्थिक शोषण के लिए विषय का परिवर्तन कर दिया गया है और आरोप लगाया कि अब सुधार के लिए छात्रों से अवैध वसूली की जाएगी।। क्योंकि छात्राओं को बेगूसराय से दरभंगा जाना पड़ता है और थक हार कर छात्र आर्थिक शोषण के शिकार होते हैं । प्रदर्शन के माध्यम से कॉलेज प्रबंधन से ही विश्वविद्यालय प्रबंधन से एडमिट कार्ड में विषय सही कराने की मांग की गई है
जितने भी अपने आप को कॉलेज का छात्र संघ के सदस्य बताते हैं वह इन मामलों को लेकर प्रधानाचार्य एवं ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से संपर्क करने तथा बच्चों से एडमिट कार्ड में सही ऑनर्स पेपर दिलवाने पर बच्चों से फीस की मांग की जा रही है ।
LNMU के प्रोफेसर दारू पीकर एडमिट कार्ड अपलोड किए हैं
बच्चों का कहना है कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के टेक्निकल टीम दारू पीकर बच्चों का एडमिट कार्ड अपलोड किए हैं किसी में सही किसी ने गलत कर दिए हैं